ज़िन्दगी का सुकून shayari
ज़िन्दगी का सुकून shayari यह शब्द सुनकर ही हमारे कानों को जैसे राहत पहुंचती है, sukun का मतलब क्या होता ? सुकून मतलब की जो चीज हमारे दिल को राहत दे जाए। सुकून अर्थात ऐसी बात जो हमारे दिमाग को शांति दे जाए। वैसे तो हमारे जीवन में sukun देने वाले कई सारे लोग होते है। लेकिन सबसे ज्यादा सुकून हमें अपनी मां के पास ही मिलता है। उसके आंचल में और उसकी गोद में सोते हुए हम खुद को महफूज सा महसूस करते है। फिर चाहे आपकी उम्र कितनी भी बड़ी क्यों ना हो दोस्तों यदि आप सभी सुकून से रिलेटेड शायरियां की तलाश करे तो बिल्कुल सही साइट पर आए है।
साथियों आज की पोस्ट ज़िन्दगी का सुकून shayari में हमने आपके लिए यूनिक कंटेंट और HD इमेजेस बाली शायरिया का बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है। आप इन शायरियों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना सकते है। इस पोस्ट में हम आपके साथ ज़िन्दगी का सुकून shayari शेयर कर रहे है।
1. थोड़ा सुकून भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में ,
यह ज़रूरते तो कभी खत्म नही होती ।
2. कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए, किसी दवा कि
नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है।
3. अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की, इंसान या तो
सुकून में रह सकता है या बड़े घर में
4. तेरी चाहत मुझे इस कदर भाने लगी है। तेरी बाहों में मुझे
सुकून की नींद आने लगी है
5. कुछ इस तरह
सुकून-ऐ- जिंदगी
हासिल कर ली किसी
को माफ कर दिया
किसी से नफरत कर ली।
6. हम दिल मे रहना कहते है तुम्हारे
इसी लिए तुम्हारी नज़रो से दूर हो रहे है
7. चंद की रोशनी में बंधी है तूने मुझसे इश्क़ की दूरी
मेरा दिल खिंच चला आ रहा है तेरी ओर
Sukoon shayari for love,
8. आ ढेर रोशनी के जुनून से जल रहा है
एक चराग है जो सुकून से जल रहा है
9. नेनो से नैन मिले खूबसूरत यह मुलाकात हुई
ऐसे ही तेरी मेरी जिंदगी में मोहब्बत की शुरुआत हुई
10. जिनके अल्फ़ाज़ों से मिलता मुझे सुकून है
उसके इश्क़ से ही मेरी ज़िंदगी मे जुनून है
11. छोटी सी ज़िन्दगी को किस्तो में बाट लेती हुँ
औरत हुँ तकलीफ भी हँसकर काट लेती हुँ
12. ना करना ज़िन्दगी में कभी किसी की निन्दा
वरना बगेर सुकून के रहना पड़ेगा शर्मिंदा
13. सुकून-ऐ-एहसास मोहबत जाता जाती है
लगी जिससे लगन वो ज़िन्दगी हसीन बना जाती है
14. ये तन्हाइयां ना जाने मुझे कैसे एहसास दे गए
तेरे प्यार के वादे मुझे जी दागी में सुकून दे गए
15. किसी को खोकर पाना
दिल को सुकून मिलता है
किसी को पाकर खो देना
दिल में जवाला उठता है...
16. करते रहना तुम अपने हौसले की समीक्षा लेती है
जिंदगी हर परिस्थिति के सुकून की परीक्षा।
17. तेरी यादो को अल्फाज़ बना
कर पत्रो में उकेरती हूँ
मुनाफा तो कुछ भी नहीं बस
सुकून के पल कमा जाती हूँ.
18. चांद की चाहत में चांदनी से बाते
कितना सुकून देती है तुमसे हमारी मुलाकाते..!
19. सुकून अगर जिंदगी में चाहते हो
तो सफर तनहाई में करना मार देगा
जो जिस पर मरोगे बेहतर है
खुद पर ही मरना..!
20. मेरी मंजिल की रहो में तेरी मोहब्बत का सुकून है
तेरे साथ होने से ही मेरी ज़िंदगी मे ये जुनून है
21. मेरे जिंदगी का सुकून हो तुम
तेरी मोहब्बत का जुनून हू मै..!
22. बहुत बड़ा है दुनिया का बाजार मगर यहां
इक सुकून-ए-दिल की दुकान नही मिलती..!
24. दौड़ रहा है इधर-उधर ढूंढने सुकून के पल
सुकून कही मिला नही दौड़ के आराम कर..!
25. वक्त से कह दो थोड़ी देर के लिए यही ठहर जाए
क्योंकि बड़े अरसे बाद आज मुझे सुकून मिला है..!
26. अंधेरो में मानो हल्की सी रोशनी की तरह हो तुम
जिंदगी में मेरे रोशनी तो नही पर सुकून बहुत मिलता है
27. दुआ बन कर मेरी जिंदगी में आई हो
मेरी वीरान पड़ी जिंदगी में
तुम सुकून के पल लाई हो..!
Dil ka sukoon shayari
28. खुद को मिटाने की हरकत आजमा बैठी हू
दो पल सुकून के लिए जिंदगी की
चुनौतियों से लड़ने लगी हूं..!
29. ना किसी के लौटने की खुशी
ना किसी को खोने का गम
ये जख्म भरी जिंदगी में
ढूंढ रहे हैं सुकून के पल !
प्राकृतिक सुकून शायरी
30. सुकून की तलाश में दशक का गुनाह किया
जिसमे मुझे दिया सुकून वो शख्स ही कही खो गया..!
31. जिंदगी में अगर कुछ बनना चाहते हो
तो पानी से भरा हुआ गिलास मनो
जो खाने के बाद सुकून से प्यास बुझाती हो.!.
32. क्या इश्क छीन लेता है सुकून,
हां मैने इसक करके देख लिया।
33. होठों में जो तेरे मिलता है सुकून,
मैंने सभी मय चख के देख लिए।
34. सुकून के लिया तुमसे मिलके देख लिया
बेहाल हूँ आखिर क्यों तुमसे मिल लिया।
35. जाने किस सुकून के लिए हम तुम्हारे पास आते थे,
मेरा जो भी सुकून या दो भी साथ लेकर चली गयी।
36. न पूछो मेरा सुकून किसने लूट लिया,
वो लड़की अब बेवाक हो गई दोस्तो
37. सुकून मेरा और बढ़ जाता है,
जब वो मुझे अपना कहती है।
Sukoon shayari for girlfriend,
38. होठों में जो तेरे मिलता है सुकून,
मैंने सभी मय चख के देख लिए।
39. दौलत की चाह में जल रहा उसका खून है,
उस दौड़ते हुए बेचारे के पास कहाँ सुकून है।
सुकून शायरी दो लाइन
40. गाँव के मुझे उन खेतों में सुकून मिलता था,
जहाँ परिवार की मेहनत से फूल खिलता था।
41. आज की पीढ़ी में किसी के पास नहीं सुकून है
उन्हें बस दूसरों से और बड़ा होने का जुनून है।
42. तुम्हें देख के जो सुकून है,
गर तू जां भी मांगे तो दू में
43. सारा सुकून अपना मर जाता है,
जब पार अपना बदल जाता है।
44. हम भी जिंदगी सुकून से जिया करते थे,
किसी अजनबी ने इसे बेरहमी से छीना
45. ये मेरे सर पर जो मेरे माता पिता का हाथ है,
खुश हूँ मैं क्योंकि ये बड़े सुकून की बात है।
46. मिट्टी में खेलने का न जाने कैसा वो जुनून था,
आज पता चला साहब उसी में सारा सुकून था
47. माँ मुझे रोज डाटे मारे रुलाये यही तो मेरी भी चाहत है,
क्योंकि माँ की गोदी में मुझे सुकून से मिलती राहत है।
48. सुकून कहाँ से मिलेगा मुझे साहब,
जब मेरे दोस्त ही मुझसे रूठे हुए हैं।
49. जिसके पास कुछ नहीं फिर भी वो सुकून से सोता है,
पर जिसके पास सब कुछ है वो सोने के लिए रोता है।
50. किसी न किसी को सूखी रोटी खाके भी सुकून मिल
जाता है,
पर किसी को पूरा खाना खाके भी नहीं सुकून मिल
पाता है।
51. रहना है सुकून से तो समय में डलना पड़ेगा,
पकड़ के अंगुली समय के साथ चलना पड़ेगा।
52. करने दो जो प्यार करते हैं जिन्हें प्यार का जुनून है,
हम अपनी तन्हाईयों में मस्त है दिल को सुकून है।
Sukoon shayari
53. दिल में सुकून है ना आखों में नींद आती है,
जिधर भी देखें बस तू ही तू नजर आती है।
इश्क और सुकून शायरी
54. जख्म प्यार में दिया है यार ने सी लेने दो,
तन्हा छोड़ दो मुझे जब सुकून से जी लेने दो
55. ठुकराया है प्यार में मुझे तुमने उस पर फिदा हो के,
चलो दिल को सुकून है जब से गई हो जुदा हो के
56. सोहनये साल का जब पहला फागुन होता है,
प्रेमी आकर रंग लगा दे दिल में सुकून होता है।
57. उसे देखूं तो बेचैनियाँ बढ़ जाती है,
जब तक न देखें नहीं आता।
58. मेरी जुस्तजू भी तुम हो मेरा जुनून बस तुम तक है,
हसरत नहीं ओताल की मेरा सुकून बस तुम तक है।
59. जिसे भी देखिए दौलत पे मार गया,
फाकाकाशी में चैन से फकीर जी गया।
60. वो क्या गया के सब गया लिखने को न मजमून है,
ये हाल है एक उम्र से न जुनून है ना सुकून है।
61. ताउम्र सुकून खो कर सुकून ढूंढते रहे
सुकून दिल में या हम बाहर ढूंढते रहे।
62. जो सुकून से जीना सीख गया,
जी हाँ में हाँ कहना सीख गया।
63. सुकून देख कर निकलने से कोई काम नहीं हो जाता,
सुकून को देखते है जिसे खुद पर विश्वास नहीं हो पाता।
64. आंखों की गहराई से पलके भर जाती है जल,
जब याद आते हैं साथ बिताए वो सुकून के पला
65. सुकून की नींद तो सिर्फ गाँव में ही मिलती है साहब,
सुना है शहर में तो लोग सोने से पहले गोलियां खाते हैं।
66. दिन आता है फिर ऐसे ही चल जाता है बस एक ही
आस में,
मैं अरसे से नहीं सोया एक सुकून भरी रात की तलाश में
दिल का सुकून शायरी
67. बहुत सुकून है अब मुझे शब ए तन्हाई में,
मेरे नाम की महफिल सजा दो तो भी न लौटू
68. जाने क्या जुस्तजू थी जाने कैसा जुनून था,
कुछ भी हो यारों फिर भी बड़ा सुकून था।
69. में इस बेचैनी का इल्जाम कैसे उसे दूँ
सुकून भी तो उसी से मिल के आता था।
70. बहाकर मेरे इस दिल के खून को,
जब गए लेकर वो मेरे सुकून को
71. अब वो बरसाते वो मानसून कहाँ,
सब पा लिया फिर भी सुकून कहाँ
72. जिसकी बाहों में कटे मेरे सुकून के दिन,
काश नोट आए फिर से तो जून के दिन।
73. क्या खूब अमीरी पाई है ऐ ख़ुदा मैंने
पैसा तो बहुत है पर कहीं सुकून नहीं
74. अगर पैसो से मिलता तो खरीद लेता,
ये सुकून है सिर्फ रहमत से मिलता है।
75. हर किसी को धन दौलत शोहरत कमाने का जुनून है,
यहाँ हर शख्स भाग रहा है कहाँ किसी को सुकून है।
76. दिल को आता है करार जब म तेरा इंतजार होता है,
मेरे आँखों को मिलता है सुकून जब तेरा दीदार होता है।
Two line sukoon shayari
77. अब मेरे आँखों में आसू दिल से बहता खून है,
जब से दिल टूटा मेरी जिंदगी में कहाँ सुकून है।
78. दिल तेरे साथ गुजारे लम्हों का सुकून टूटता है,
मुझे पाने का फिर से पहले सा जुनून ढूंढता है।
79. अगर सुकून मिलता हैं उसे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम न मिले.
80. बचपन जो गया सुकून साथ ले गया,
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया।
81 . चेहरे पर सुकून तो, बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो दिल, ज़माने भर का है।
82. मौसम गए सुकून गया ज़िन्दगी गई,
दीवानगी की आग में क्या-क्या गया न पूछ
83. जब दीदार हुआ उनका इन तरसती आँखों को
तब जाकर राहत-ए-खुदा मिली।
84. जब दिल में प्यार का जूनून होता है,
ए दोस्त जिंदगी में बड़ा सुकून होता है।
85. जब इबादत बोझ से सुकून बन जाती है,
फिर रब से इश्क हो जाता है..!
86. "जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है। "
87. रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर,
बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर ।
चेहरे पर सुकून शायरी
88. जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो
लफ़्ज जिसे सुकून कहते है
89. ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत
नही बाप का साया ही काफी होता हैं !
90. जिंदगी तेरे भी नखरे हैं एक दिन
हँसा कर महीनों रुलाती हैं
91. अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले लोग कर
देंगे और अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे
92. फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
93. ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग
एक दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं
94. सुने पड़े इस दिल के तूफां में थोड़ा जुनूं-सा लाती है
लबों से लबों की टकराहट थोड़ा सुकूं सा लाती है।
95. उनको पा कर सोचा था सुकून मिल जायेगा
इस गम भरी जिन्दगी को जीने का जूनून मिल जायेगा
मगर बेवफाई की बोछार इस क़दर हुई
मुझ पर सुकून - जिन्दगी का बस छीन-सा गया।
96. राहत मिल दिल को जब लबों पे तेरा नाम आया
इस बेचैन जिन्दगी को तब जाकर कहीं आराम आया।
97. सुकुन - ए - जिन्दगी पल भर को तरसती है
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है।
जिंदगी शायरी
98. आज फिर उनकी आँखों में मुझे वो चाहत नज़र आयी
राहत मिली जब चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट नज़र आयी।
99. जब दीदार हुआ उनका इन तरसती आँखों को
तब जाकर राहत-ए-खुदा मिली।
100. सब्र करो किस बात का चढ़ा जूनून है
सब्र रखने वाले से पूछ की उसकी
जिन्दगी में कितना सुकून है।
Read more :
ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर shayari
20+ Sad shayari | whatsapp status sad shayari in 2022
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी, good morning shayari in hindi
ज़िन्दगी का सुकून shayari : अगर आप सभी को ये सुकून शायरियाँ पसन्द आयी है तो आप कमेंट कर अपनी पसंदीदा शायरी बताएं ||
0 टिप्पणियाँ