Hello dosto ajj me ap ke liye Love shayari for gf lekar aya hun achi lage tu bata
Love shayari for gf
न जाने इतना प्यार कहाँ से आया है तुम्हारे लिए
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियो से लगती है पता नही क्यों
ज़िन्दगी में हर पल तेरी ज़रूरत सी लगती है
अपनी साँसों में महकता पाया है तुझे
हर खुवाब में बुलाया है तुझे ,क्यु न करे याद
तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मोहब्बत की सारि हदे पार कर जाएंगे
वादा है ,तुमसे दिल बनकर धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएंगे
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुजरी वो मुलाकात याद आएगी
पल भर के लिए वक्त ठहर जाएगा
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
Love shayari for gf
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाकात बन गए बिछड़े तो
याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमे हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार बार हमसे के
जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
तुम मेरी बाहो का हार बनो
मेरे आखो की चमक बनो
तुम इस दिल की धड़कन बनो
मेरे सांसो की महक बनो
बस हर पल यूँही इस दिल की चाहत बनो
तेरे बिना टूट कर बिखर जाएंगे
तूम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे
तूम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुम्हे जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे
सच्ची मोहब्बत एक जेल के केदी कि तरह होती है
जिसमे उम्र बीत भी जाये तो सज़ा पूरी नही होती
किसी को नज़रो में न बसाओ
क्योंकि नज़रो में सिर्फ सपने बास्ते है
बसाना ही है तो दिल मे बसाओ
क्योकि दिल में सिर्फ अपने बास्ते है
New Love shayari for gf
रब से आपकी खुशिया मांगते है
दुआओ में आपकी हसी मांगते है
सोचते है आपसे किया मांगे चलो आपसे
उम्र भर मोहब्बत मंगते है
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ में मुझे कैद करलो , आज जान
तुमपर लूटाने की इजाज़त दे दो
प्यार करना सीखा है नफरतो का कोई थॉर नही
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही
हर कर्ज़ मोहब्बत का अदा करेगा कोन
जब हम नही होंगे तो वफ़ा करेगा कोन
या रब मेरे महबूब को रखना तू सलामत
वरना मेरे जीने की दुआ करेगा कोंन
सारी दूनीया के रूठ जाने की परवाह नही मुझे
बस तेरा एक खामोश रहना मुझे तखलिफ़ देता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है
प्यार जता कर अपना बनाते है
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमे तन्हा कर जाते है
खुद नही जानती वो कितनी प्यारी है
जान है हमारी पर जान से प्यारी है
दूरियों के होने कोई फर्क नही पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है
अपने जज़बातों को मेने उस मोकाम पे ला रखा है
जहा परवाह नही मुझे की मेरी बात कोन करता है
घुसा होने के बाद भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान
सुनो ,ना वो जो लाखो में एक होता है ना
मेरे लिए बस वो ही हो तुम
Best shayari for gf
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफर सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए इसको कभी दूर मत जाने देना
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम
लगाया न करिये हमारी बातो को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम
तू मेरी जान है इसमे कोई शक नही
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नही
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नही होती
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है
मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवाह मुझे कुछ याद नही
में गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाह मुझ पे किसी का हक़ नही
सुनो जान प्यार में सबसे ज़्यादा ज़रूरी
अपने पार्टनर की केयर करना होता है
ग़ुस्सा करने के बाद भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार
कान खोल कर सुनलो जान
लड़ेंगे ,झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे
साथ मे ही जान
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत खास हो तुम
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तो उसे खोना मत क्यों कि अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाए तो दुबारा मिलता नही
इश्क़ की चोट का असर दिल पे कुछ हो तो सही
दर्द कम हो कि ज़्यादा हो ,मगर हो तो सही
कोई चाहिए कि तुम कामयाब हो जाओ
में रिश्ता खुद लेकर आऊँगी
तुम बस मुस्कराया करो मेरी जान
क्योकि तुम्हारी स्माइल में तो ही मेरी जान बस्ती है
आंखे जब भी में बंद करु तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है
मेरे दिल पर लिखी हर बात खास है
शायद पहले पहले प्यार का यही अंदाज़ है
तेरी सूरत की अब किया तारीफ करु
मेरे अल्फ़ाज़ ही खत्म हो जाते है
तेरी अदाएं देख कर ही हम घायल से हो जाते है
क्या बताऊँ तुम्हे मेरा प्यार कैसे है
चंद जैसा नही वो तो , चंद उसके जैसा है
कैसे भुला सकते है तुझे
तू मेरी साँसों से वाकिफ है
किया अब सास ही लेना छोड़ दे
यह नामुमकिन है
हम भी खरीदने गए थे बाजार से इश्क़ को
पर तेरी खूबसुरति पर हम ही बिक गए
जब गुप् चुप अँखु से तेरे प्यार की सुरुवात होती है
तेरी मोहब्बत में हम ऐसे खू जाते है
ना जाने कब सुबह से शाम हो जाती है
हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी किया चीस होती है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही ज़िन्दगी बन गयी
ज़माना चाहे कुछ भी कहे हमने सच्ची मोहब्बत की है
तेरी मोहब्बत में इतना प्यार था हम ज़माने से लड़ गए
चाहे ले लो तुम मेरे दिल की हज़ार बार तलाशी
मोहब्बत के शिव कुछ और नही मिलेगा इस दिल मे
चैन तब आएगा जब तेरे हाथो को में थाम लू
जलने दो जामने को , में महफ़िल में तुम्हारे कहतीर
तुम कहो तो आग लगा दु
ऐसे मुसकुरके जब तुम हमे देखते हो
तो लगता है कोई शमा जल उठी
तेरे इश्क़ में इस कदर घायल हुए
कुछ याद ही नही रहा
तेरी चाहत में जब से दीवाना हुआ
सुच बताये तो जिना मुश्किल हो गया
तेरा प्यार अगर मुझे मिल जाये तू में संभल जाउ
मुझे थुदा जिन सिख दे तो में तेरा हो जाऊं
तू है तो मेरी ज़िंदगी मे एक नया रंग आया
वरना ज़िन्दगी अकेले ही चल रही थी कोई तो संग आया
तेरी चाहत में सब कुछ भूल गए
तेरे ख्वाबो में इतना खू गए
की इस ज़माने से सब कुछ भूल गए
Love shayari for gf
ले चल मुझे अपनी ख्वाबो की दुनिया मे
यह अब मेरा मन लगता नही
हो गयी है तुमसे मोहब्बत
इस पर अब मेरा बस नही
ज़िन्दगी पता नही था पहले की कहा ले जाएंगी
तेरा साथ जबसे मिला है ,अब ये ससे तेरे साथ ही जाएंगी
खुश नसीब हु मेने तेरा प्यार जो पा लिया
वरना पहले जिना ही कहा जाता था
अब तो सांसो को भी जिना आ गया
ज़रूरी नही की हर मोहबब्त बाँहो के सहारे हो
किसी को जी भरके महसूस करना भी मोहब्बत है





0 टिप्पणियाँ